
कोलकाता, 10 अप्रैल (हि. स.)। कलकत्ता हाई कोर्ट के पास स्थित बहुमंजिली इमारत ‘टेम्पल चेंबर’ में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस इमारत में हाई कोर्ट के कई वकीलों के चेंबर स्थित हैं। आग लगते ही पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय अचानक इमारत से काला धुआं निकलता दिखाई दिया। वकील और अन्य लोग घबराकर बाहर भागने लगे। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी, वहां वरिष्ठ वकील बिकाश रंजन भट्टाचार्य का भी चेंबर था। आग की जानकारी मिलते ही तत्काल सभी वकीलों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
कुछ देर बाद दमकल विभाग ने अतिरिक्त दो इंजन और भेजे। कुल चार दमकल इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। किस वजह से आग लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। दावा किया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। पुलिस का कहना है कि अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर इसकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही इमारत में अग्निशमन व्यवस्था पुख्ता थी या नहीं, इसकी भी जांच होगी।
हाई कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका सही अनुमान जांच पूरी होने के बाद लगाया जाएगा।