
लातेहार, 18 अगस्त ।जिले के बरियातू प्रखंड में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में हॉस्टल में लगाए गए बेड तथा अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस समय विद्यालय की सभी छात्राएं पीटी के लिए हॉस्टल के कमरे से बाहर थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्कूल में पीटी चल रही थी। इसी दौरान हॉस्टल से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। धुएं को देख विद्यालय का सुरक्षाकर्मी हॉस्टल में गया तो देखा कि वहां भीषण आग लगी हुई है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हुए और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास आरंभ किया। स्कूल की छात्राओं और स्कूल के सुरक्षा कर्मी ने चापानल से बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। परंतु तब तक बेड जल गए थे ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर तो यही लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी भी बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।