
कोलकाता, 9 अगस्त । शुक्रवार रात पार्क स्ट्रीट स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। रात लगभग 9:50 बजे लगी इस आग से रेस्टोरेंट और आसपास का इलाका घने काले धुएं से भर गया। सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तेजी से बचाव एवं आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर करीब डेढ़ घंटे के अंदर ही काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगते ही रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया गया। धुआं ज्यादा फैलने से आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जून में दक्षिण कोलकाता के शरत बोस रोड स्थित एक होटल में आग लगी थी, जिसमें कम से कम 50 लोग फंस गए थे। उस समय दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया था। वहीं, अप्रैल में बड़े बाज़ार के मदन मोहन मछुआबाजार फलपट्टी के एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना में दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था और हाइड्रोलिक लैडर की मदद से 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।