कोलकाता, 16 सितंबर। पश्चिम बंगाल में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

पहली घटना कोलकाता के तोपसिया इलाके में हुई, जहां सुबह 7:30 बजे एक एल्युमिनियम सामान निर्माण इकाई में आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने गली में स्थित इस गोदाम से गहरे काले धुएं को निकलते हुए देखा।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है और ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है।

दूसरी घटना हावड़ा जिले के बागनान इलाके में हुई, जहां सोना पट्टी इलाके की एक आभूषण की दुकान में सुबह सात बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।