कोलकाता, 31 जुलाई । कोलकाता के प्रतिष्ठित राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में गुरुवार को अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। आग अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के डिस्प्ले बोर्ड में लगी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में भारी दहशत फैल गई।

हालांकि, आग फैलने से पहले ही उसे काबू में कर लिया गया। अस्पताल परिसर में ही मौजूद अग्निशमन दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। एहतियातन इमरजेंसी विभाग के आसपास की जगहों को सील कर दिया गया और किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। अस्पताल के गेट के सामने रस्सी से बैरिकेडिंग कर दी गई ताकि भीड़ को रोका जा सके।

प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि मरीजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

गुरुवार दोपहर के समय वारदात के बाद कुछ देर के लिए आसपास के मरीजों को बाहर निकालने की तैयारी की गई थी। हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।