आग

रांची, 28 नवंबर। रांची के हरमू रोड स्थित प्लास्टिकों वर्ल्ड नाम की एक दुकान में गुरुवार  रात करीब एक बजे भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दुकान के मुख्य दरवाजे से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखीं, तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में करीब आधे घंटे का समय लगा। इस दौरान लोगों ने सक्रियता दिखाई और दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर लगभग काबू पा लिया।

इस घटना में दुकान के आगे गेट पर खड़ी बाइक-स्कूटी सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए।फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है और वह पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।