मोटर पार्ट्स दुकान में लगी आग

पलामू, 8 दिसंबर । झारखंड में पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के इस्लामगंज में सोमवार पूर्वाहन  मोटर पार्ट्स और टायर की एक दुकान  आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरी दुकान जलकर राख हो गईा।

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान जलकर में राख हो गई और दुकान में रखा लगभग सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

दुकानदार खुर्शीद ने बताया कि इस हादसे में पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे उपकरण, मशीनरी और अन्य सामग्री पूरी तरह जल गई है। आग लगने के दौरान वह खुद ग्राहकों के साथ दुकान में मौजूद थे, लेकिन समय रहते सभी ने बाहर भागकर अपनी जान बचायी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान के पास लगे बिजली मीटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आग की लपटें तेजी से फैल गईं। लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से हैदरनगर क्षेत्र में लो और हाई वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। वोल्टेज में बार-बार उतार-चढ़ाव के कारण उपकरण जलने और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आम लोगों को आए दिन क्षति उठानी पड़ रही है। इसके बावजूद विभाग इस समस्या के समाधान के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि ठीक एक सप्ताह पहले भी हैदरनगर बाजार में शॉर्ट सर्किट के कारण एक ज्वेलरी और बर्तन दुकान में आग लगी थी, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान दुकानदार को उठाना पड़ा था। लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। व्यवसायी और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की है।