हुगली, 30 मार्च ।  हुगली जिले के रिषड़ा स्थित हेस्टिंग्स जुट मिल के बॉयलर विभाग में शनिवार रात तकरीबन 11 बजकर बीस मिनट पर आग लग गई। जहां आग लगी उसके पास ही केरोसिन तेल के डब्बे पड़े हुए थे, जो देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

घटना की खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटे भर की मशक्कत के बाद रविवार तड़के तकरीबन चार बजे आग को काबू कर लिया गया। खबर लिखे जाने तक इस अग्निकांड में हुए नुकसान का सटीक आंकलन नहीं किया जा सका था। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि घटना के बाद श्रमिकों में आतंक है।