उदयपुर, 21 मार्च। उदयपुर के अति व्यस्त रहने वाले दिल्ली गेट क्षेत्र में स्थित भूंगड़े वाले की दुकान में गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे आग लग गई। आग लगने से उसके पास ही लगा इलेक्ट्रिक पैनल भी जल गया। इस पैनल से परकोटे के भीतरी शहर के डेढ़ किलोमीटर रेडियस की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। सारी वायरिंग जल जाने से शाम तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि जब आग लगी तब सभी सो रहे थे। अचानक एक पड़ोसी किसी काम से उठा और उसे आग दिखाई दी। उसने हल्ला मचाया। आग की सूचना के बाद करीब घंटे भर में दमकल भी वहां पहुंच गई और उसने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जल गया। होली के त्यौहार को देखते हुए दुकान में अतिरिक्त माल भी पड़ा था। यह दुकान भूंगड़े यानी सिके हुए चने मुरमुरे आदि की जानी पहचानी दुकान है।

दुकान संचालक का कहना है कि रात को इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे उसकी दुकान में भी आग लग गई। जबकि कुछ पड़ोसियों का कहना है कि पहले आग दुकान में लगी उसके बाद पैनल जला। सुबह होते ही बिजली विभाग के टेक्नीशियन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने काम शुरू कर दिया। हालांकि, उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया, सिर्फ इतना कहा कि जो भी जानकारी देंगे विभाग के अधिकारी देंगे।

यहां लगा पैनल जल जाने से भीतरी शहर के दिल्ली गेट, धोली बावड़ी, धान मंडी, माहेश्वरीयों की सेहरी आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इन क्षेत्रों में अब शाम तक ही बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।