कोलकाता, 11 फरवरी ।  कोलकाता में  मंगलवार को बालीगंज स्थित अशोक गर्ल्स हॉल स्कूल में  आग लग गई।आग स्कूल की तीसरी मंजिल पर लगी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने जब लपटें देखीं तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में मरम्मत का काम चल रहा था और सुबह से ही मजदूर वहां काम कर रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीसरी मंजिल पर एयर कंडीशनर (एसी) की मरम्मत के दौरान चिंगारी उठी, जिससे आग फैल गई। देखते ही देखते स्कूल के एक हिस्से में धुआं फैल गया। गनीमत रही कि मरम्मत के चलते स्कूल बंद था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, स्कूल के बगल में एक और शैक्षणिक संस्थान स्थित है, जहां पढ़ाई चल रही थी। इस कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्कूल प्रशासन ने इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है। दमकल विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के पीछे की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है। घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण आग लगने की घटना ने लोगों को डरा दिया है, लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।