कोलकाता, 01 अप्रैल । साल्टलेक स्थित मणिपाल अस्पताल परिसर में मंगलवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर मणिपाल अस्पताल के बगल वाली इमारत के बेसमेंट से काला धुआं निकलता देखा गया। देखते ही देखते आग तेजी से मणिपाल अस्पताल परिसर तक फैल गयी। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। इस बीच, आग बुझाते समय पूरे परिसर में दुर्गंध फैल गई। परिणामस्वरूप, एक अग्निशमनकर्मी बीमार पड़ गया।

अग्निशमन सूत्रों के अनुसार, आग कैसे लगी, अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने का काम जारी है।