![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/भयावह-आग-1.jpg)
कलकत्ता, 19 जून। साल्टलेक में बुधवार सुबह एक किराना दुकान में आग लग गयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह साल्टलेक में नयापट्टी स्थित एक किराना दुकान में आग लग गयी। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।