14

कोलकाता, 16 सितम्बर  । पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन के दक्षिण सेक्शन में मंगलवार को ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। यह स्थिति उस समय पैदा हुई जब दक्षिण 24 परगना जिले के संतोषपुर स्टेशन के पास प्लेटफार्म संख्या एक से सटे इलाके में भीषण आग लग गई। आग ने करीब दस दुकानों को पूरी तरह राख कर दिया।

रेलवे सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग सात बजे सबसे पहले एक कपड़े की दुकान में आग लगी। हवा के तेज झोंकों के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पास की नौ अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सभी दुकानें महेशतला इलाके में थीं और उनमें दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए नए सामान का स्टॉक रखा गया था।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सुरक्षा कारणों से पूर्वी रेलवे ने बजबज-माझेरहाट सेक्शन की सभी ट्रेन सेवाएं तत्काल प्रभाव से रोक दीं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सेवाएं तभी बहाल की जाएंगी जब संतोषपुर स्टेशन मास्टर से सुरक्षा को लेकर हरी झंडी मिलेगी।

इस घटना के कारण सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। फिलहाल रेलवे और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।