
पूर्वी सिंहभूम, 7 अगस्त । परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित ग्वाला पट्टी में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। रवि यादव को गोली मारने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ गुरुवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
परसुडीह थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी में 5 अगस्त की शाम को हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना में रवि यादव नामक युवक गोली लगने से घायल हुआ था।
घटना शाम लगभग 5:45 बजे की है, जब रवि यादव कीताडीह ग्वाला पट्टी में मौजूद थे। तभी वहां पहुंचे कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान रवि को एक गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से रवि को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के संबंध में रवि यादव के पिता कन्हैया यादव ने परसुडीह थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें निहाल तिवारी, संतोष तिवारी, समीर उर्फ पाडु, रेहान खान और योगेश साहु शामिल है।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।