
बांकुड़ा, 14 अप्रैल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार पर फर्जी खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने का आरोप लगाते हुए तृणमूल छात्र परिषद ने बांकुड़ा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष तीर्थंकर कुंडू के नेतृत्व में तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का एक समूह बांकुड़ा सदर पुलिस स्टेशन के सामने एकत्र हुआ। उन्होंने भाजपा और सुकांत मजूमदार के खिलाफ नारे लगाए और आरोप लगाया कि राज्य में सांप्रदायिक दंगे और अशांति का माहौल पैदा करने की साजिश रची जा रही है।
बांकुड़ा सदर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए तीर्थंकर कुंडू ने कहा कि वे राज्य में किसी प्रकार की अशांति नहीं चाहते हैं लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हाल ही में मुर्शिदाबाद की घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें और खबरें प्रकाशित कीं। उन्होंने मुर्शिदाबाद की घटना के साथ-साथ अन्य घटनाओं की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और उससे पहले सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश के विभिन्न हिस्सों में अशांति और आगजनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैला रही है और दावा कर रही है कि ये बंगाल में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में अशांति की तस्वीरें हैं। आरोप है कि ऐसा झूठा प्रचार राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार एवं राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया है। इस पर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस नेता और पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी देबांग्शु भट्टाचार्य ने पत्रकार सम्मलेन कर सुकांत-शुभेंदु-अमित मालवीय समेत पूरी भाजपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुकांत और शुभेंदु बंगाल में अशांति पैदा करने के लिए फर्जी खबरें फैला रहे हैं। वे अपने सोशल मीडिया हैंडल का उपयोग करके यह काम कर रहे हैं।
देबांग्शु भट्टाचार्य ने मांग की है कि शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार को टीवी या कैमरों के सामने आना चाहिए और हाथ जोड़कर अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए।