
हावड़ा, 27 मार्च । पानी का पम्प फटने की वजह से धंसान के कारण बेघर हुए दो सो परिवारों को गुरूवार से आर्थिक मदद की जा रही है।
जिलाधिकारी पी. दीप प्रिया ने बताया कि गुरुवार को गंभीर रूप से प्रभावित 60 परिवारों को 15 हजार रुपये तथा कम प्रभावित 113 परिवारों को 10 हजार रुपये के चेक सौंपे गए। अस्थायी आवास के रूप में एक स्कूल भवन की भी व्यवस्था की गई है। बेघर लोगों ने कंटेनरों में आवास की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन उन्हें आवास मुहैया कराए।
बुधवार से ही बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड से कोलकाता के धापा तक चरणबद्ध तरीके से कचरा हटाया जा रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में अभी भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इससे इलाके में दुर्गंध भी फैल रही है।
सूत्रों के अनुसार, हावड़ा जिला अंतर्गत बेलगछिया के भागाड़ में भूस्खलन के कारण बेघर हुए 260 परिवारों ने मुआवजे की मांग की है। प्रशासन का कहना है कि जो लोग बेघर हुए हैं उन्हें आवास योजना के तहत पक्के मकान मुहैया कराए जाएंगे। इससे पहले प्रशासन उस क्षेत्र की मिट्टी की जांच करना चाहता है कि मिट्टी भारी निर्माण परियोजना का भार सहन करने में सक्षम है या नहीं।