सिलीगुड़ी, 10 अगस्त। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम प्रमिक राय है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 42 स्थित भूपेंद्रनगर का निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर तस्करी के लिए निकला है। इसके बाद पुलिस ने डंपिंग ग्राउंड मोड़ संलग्न ईस्टर्न बाईपास पर छापेमारी कर युवक को पकड़ा। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान स्कूटी की डिक्की से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार युवक ने

प्रतिबंधित कफ सिरप कहां से इकट्ठा किया था और किसे बेचने जा रहा था। गिरफ्तार युवक को रविवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जाएगा।