उत्तर दिनाजपुर, 03 जनवरी । तेज़ रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रायगंज शहर के शिल्पीनगर इलाके में शुक्रवार को घटी है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दिया।
चश्मदीदों के अनुसार, बिना नंबर प्लेट का एक डंपर मालदा के लिए निकला था। डंपर जब शिल्पीनगर इलाके में पहुंचा तो उसके सामने से धीमी गति से जा रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्री गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोग दोनों को रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी। सूचना पाकर रायगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। उन्होंने आक्रोशित जनता से वादा किया कि कल से यहां यातायात व्यवस्था सुदृढ़ कर दी जायेगी।