
सिलीगुड़ी, 16 मई । शहर में रेस्तरां व्यवसाय तेजी से फैला है जहां अधिकांश दुकानें बिना किसी नियम का पालन किए भोजन तैयार और परोस रही हैं। कुछ स्थानों पर भोजन को खुला छोड़ दिया गया है, जबकि एक रेस्तरां के शौचालय में फास्ट फूड रखा मिला। शुक्रवार दोपहर सिलीगुड़ी शहर के कॉलेजपाड़ा इलाके के बाघाजतिन पार्क स्थित एक रेस्तरां से कुछ हैरान करने वाली ऐसी तस्वीर सामने आई है।
दरअसल, सिलीगुड़ी में दो दिन पहले एक बिरयानी मांस में कीड़े मिले थे। जिसके बाद शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम, खाद्य सुरक्षा, माप-तौल, पुलिस, अग्निशमन विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग समेत विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने रेस्तरां और खाद्य दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान अधिकारियों की आंखें उस समय फटी की फटी रह गई जब एक रेस्तरां के शौचालय में फास्ट फूड रखा मिला। जिसे देख तुरंत संयुक्त टीम ने रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।
सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक अधिकारी कौशिक मोदक ने बताया कि कॉलेजपाड़ा इलाके में कई रेस्तरां और होटलों में अभियान चलाया गया। उनकी टीम ने सभी मानकों पर भोजन की गुणवत्ता की जांच की है। एक रेस्तरां के शौचालय से फास्ट फूड मिला है। जिसके बाद उसे सील कर दिया गया। जबकि कई दुकान के मालिकों को चेतावनी दे दी गई है।