पटना 03 नवंबर। बिहार में कृषि विकास की महत्वाकांक्षी योजना चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत इच्छुक किसानों को सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा और इसके निमित्त सरकार ने 2190.75 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।
डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे चरण में इच्छुक किसानों को चतुर्थ कृषि रोडमैप के तहत पटवन के लिए नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने के साथ-साथ आवश्यक विद्युत संरचना निर्माण के लिए दो हजार 190 करोड़ रुपये की नयी योजना को मंजूरी दी गई है।