हुगली, 24 जनवरी। परिवार के लोगों ने एक वृद्ध को नर्सिंग होम में ही छोड़ दिया। परिवार के लोग वृद्ध को वापस नहीं ले जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने वृद्ध के जन्मदिन पर उन्हें वृद्धाश्रम भेज दिया। पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

दरअसल, हावड़ा के लिलुआ निवासी 60 वर्षीय शुभाशीष बख्शी का 23 जनवरी को जन्मदिन था। सूत्रों के अनुसार गत दो दिसंबर को वृद्ध को उसकी बहन ने उत्तरपाड़ा स्टेशन के पास एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। शुभाशीष को तंत्रिका संबंधी समस्याएं थीं। नर्सिंग होम में उनका ऑपरेशन किया गया। लेकिन, भले ही वह अब ठीक हैं, लेकिन परिवार ने उन्हें वापस नहीं लिया है।

घर पर उनकी पत्नी और बेटी हैं। लेकिन, वे अलग रहते हैं। शुभाशीष एक महीने 21 दिनों तक उत्तरपाड़ा के नर्सिंग होम में ही रहे क्योंकि किसी और ने उससे संपर्क नहीं किया था। आख़िरकार नर्सिंग होम ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद चंदननगर पुलिस की स्पर्श टीम सीधे नर्सिंग होम पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग से बात की और मंगलवार को ही उन्हें चुंचूडा के एक नर्सिंग होम में भेज दिया गया।

उत्तरपाड़ा थाने के एसआई कृष्णधन चटर्जी ने बताया कि नर्सिंग होम से पुलिस को सूचना दी गई थी। उसके बाद ही हमने घटना की जांच शुरू की। इस दौरान हमें चला कि परिवार वाले वृद्ध को वापस नहीं लेना चाहते। इसके बाद हमने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। काफी कोशिशों के बाद वृद्ध को चुंचूड़ा के एक वृद्धाश्रम में भेजा गया।