कोलकाता, 26 मार्च । कोलकाता के साल्टलेक इलाके में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए चल रहे ठगी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 60 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इसके अलावा, कॉल सेंटर के मालिक के घर से भी पांच लाख रुपये, कई लैपटॉप, मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

बिधाननगर पुलिस की विशेष टीम को जानकारी मिली थी कि साल्टलेक के सेक्टर-5 में एक बहुमंजिली इमारत में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की आड़ में ठगी का बड़ा खेल चल रहा है। इसके आधार पर मंगलवार रात पुलिस ने अचानक छापा मारा। मौके से बड़ी संख्या में नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ठगी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड अविनाश जयसवाल उर्फ पीयूष और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में पता चला है कि यह गिरोह विदेशी नागरिकों को कॉल कर उनसे ठगी करता था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी ताकि पूरे रैकेट का खुलासा हो सके।

करीब एक महीने पहले ही कोलकाता के गार्डनरिच इलाके में भी इसी तरह का एक फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया था, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था और करोड़ों रुपये बरामद हुए थे। अब एक बार फिर साल्टलेक में ठगी के इस खेल का पर्दाफाश हुआ है, जिससे यह साफ हो गया है कि शहर में ऐसे फर्जी कॉल सेंटरों का नेटवर्क फैला हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस रैकेट के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।