
हुगली, 28 मई। हुगली जिले में चंडीतला थानांतर्गत के गरलगाछा इलाके में एक जेरॉक्स की दुकान में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का धंधा चल रहा था। कथित तौर पर पुलिस ने जेरॉक्स की दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चंडीतला थाने की पुलिस एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंडीतला के बेलडांगा इलाके के निवासी आजाद पासवान ने अपने तीन बेटों का जन्म प्रमाण पत्र जेरॉक्स दुकान पर बनवाया था। गत 23 तारीख को आजाद की पत्नी चंद्रा पासवान ने जन्म प्रमाण पत्र को डिजिटल करने के लिए चंडीतला ग्राम पंचायत में आवेदन दिया। चंडीतला ग्राम पंचायत ने जन्म प्रमाण पत्र की जांच की और पाया कि वे नकली जन्म प्रमाण पत्र थे। प्रमाण पत्र से पता चला कि यह 2017 में बना था और इस पर 2008 के पंचायत प्रधान का हस्ताक्षर थे, जो कि नकली हस्ताक्षर थे। इसके बाद चंडीतला ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आजाद पासवान को गिरफ्तार कर किया। पूछताछ के बाद जेरॉक्स दुकान के मालिक सौम्यदीप पांजा को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि और कितने फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए और इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल है।