रामगढ़, 28 मई । रामगढ़ के 14 में डीसी के रूप में फैज अक अहमद मुमताज ने बुधवार को प्रभाग ग्रहण किया‌। डीसी चंदन कुमार से उन्होंने प्रहार लिया। इस मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार की सारी महत्वाकांक्षी योजनाएं आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के कार्यों में गति प्रदान की जाएगी। जितना भी कार्यकाल रामगढ़ जिले में उनका रहेगा।

इस दौरान जनता के कामों को ही प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने निवर्तमान डीसी चंदन कुमार के द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जितनी भी अच्छी योजनाएं शुरू की गई हैं, वह आगे भी जारी रहेगी।

रामगढ़ जिले का प्रभार ग्रहण करने के बाद डीसी फैज अक अहमद मुमताज का स्वागत चौकीदारों के द्वारा किया गया। डीसी चंदन कुमार ने चौकीदारों की बहाली निर्विवाद रूप से कर पूरे राज्य में एक नई मिसाल पेश की थी। डीसी चंदन कुमार का भी चौकीदारों ने आभार प्रकट किया।

डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने उन चौकीदारों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जो भी काम मिले उसे लगन से करना है। ईमानदारी से किया गया कार्य ही सच्ची देश सेवा है ।