ओंकार समाचार

कोलकाता 20 अप्रेल। स्वर्गीय राम अवतार अग्रवाल की स्मृति में  रविवार 20 अप्रेल को सुनील, अनिल अग्रवाल ,राम अवतार एवं महेशराजका चैरिटेबल ट्रस्ट  की ओर से मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल में 65 रोगियों के निशुल्‍क नेत्र आपरेशन किये गए। ये ऑपरेशन डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह एवं सहायक डॉक्टर सौविक घोष ने किए।

इस अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल,  उपाध्यक्ष विष्णु दास मित्तल,विभागीय मंत्री दीपा अग्रवाल,  कार्यकारिणी सदस्य सुरेश गुप्ता, ट्रस्ट के ट्रस्टी अनील अग्रवाल प्रदीप कुमार शर्मा एवं  कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर उपस्थित रहे।