कोलकाता, 04 अगस्त । पश्चिम बंगाल के जंगलगमहल क्षेत्र स्थित गड़बेता रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया। घटना रविवार देर शाम की है लेकिन रेलवे प्रशासन ने सोमवार काे इस घटना की पुष्टि की है। जबकि विस्फाेट से कुछ मिनट पहले ही नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन यहां से गुजरी थी। घटना की जानकारी के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल, इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

रेलवे अधिकारियाें ने बताया कि रविवार शाम 4:12 बजे नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस गड़बेता रेलवे स्टेशन से गुजरने के कुछ देर बाद ही धमाका हुआ। ट्रेन जब तीन किलोमीटर आगे शिलाबती पुल के पास पहुंची, तब चालक को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। हालांकि, चालक ने ट्रेन को रोके बिना अपनी यात्रा काे जारी रखा और अगला स्टेशन पहुंचकर उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन जब बांकुड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची ताे उसे लगभग 30 मिनट तक रोके रखा गया और जांच के बाद ट्रेन काे आगे के लिए रवाना किया।

वहीं दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पटरी के किनारे विस्फोटकों के अवशेष पाए गए। इससे इलाके में दहशत का माहाैल है और किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि संभवतः किसी रासायनिक पदार्थ की गिरावट से यह धमाका हुआ होगा और प्रथम दृष्टया इसे कोई विध्वंसकारी साजिश नहीं माना जा रहा। इसके बावजूद जांच एजेंसियां किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर रही हैं और माओवादी कनेक्शन की भी मामले में पड़ताल की जा रही है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही ओडिशा के चक्रधरपुर डिवीजन के रंगरा-करमपाड़ा रूट पर माओवादियों ने आईईडी विस्फोट से रेल लाइन पर विस्फाेट किया था। उस वक्त वहां काम कर रहे दो रेलकर्मी विस्फोट की चपेट में आ गए थे, जिनमें से 37 वर्षीय इतावा उरांव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बुदराम मुंडा घायल हो गया था। उस धमाके में पटरी के स्लीपर तक टूट गए थे।

ओडिशा की घटना के कुछ घंटों के भीतर गड़बेता नई दिल्ली-हावड़ा में हुआ यह धमाका सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। रेल अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं और सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा किया जा रहा है।——————-