नदिया, 20 अप्रैल। नदिया जिले के कालीगंज थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी की दुकान में शनिवार सुबह भयावह विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना भयावह था कि बंद ज्वेलरी दुकान का शटर उड़ गया। दुकान के अन्दर सो रहा दुकान मालिक बुरी तरह झुलस गया। विस्फोट से आसपास की कई दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गए।
सूत्रों के अनुसार, देवग्राम बस स्टैंड के पास शहिदुल नामक व्यक्ति की दुकान है। वहां आभूषणों की पॉलिश का काम होता है। रात को शहिदुल दुकान में ही रहता हैं। शनिवार सुबह अचानक हुए विस्फोट से दुकान मलबे में तब्दील हो गई। दुकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से आसपास की आठ अन्य दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गये। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि दुकान का छज्जा उड़ गया, शटर दूर जा गिरा। आसपास की दुकानें धुएं से ढक गई। स्थानीय लोगों ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान मालिक शाहिदुल शेख को झुलसा हुआ पाया। शेख को तुरंत शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है।
विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच शुरू हो गई है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि दुकान में सिलेंडर फटा होगा।