ओंकार समाचार

बीकानेर , 25 जनवरी । पुष्करणा सावा के उपलक्ष्य में शनिवार को रमक झमक की ओर से पुष्करणा सावा रंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि प्रदर्शनी में विवाह के समय उपयोग में ली जाने वाली पारम्परिक सामग्री पोशााक आदि प्रदर्शित की जाएगी।

प्रदर्शनी में विष्णु स्वरूप बींद के कपड़े व पौराणिक आभूषण लौकार, खिड़किया पाग, पेवड़ी, कांकण डोरा, गेडिया, खड़ाऊ, बड़ पापड़, तोरण, लग्न, मेहंदी, अटाल रस्म की मेट, बड़ बेला व बे आदि को प्रदर्शित किया जाएगा।

ओझा ने बताया कि हाल ही में चित्रकारों द्वारा बनाए गए विवाह की पौराणिक परम्पराओं के चित्र भी शहर लोगों के लिये तथा पर्यटकों के अवलोकन हेतु लगाए जाएंगे। प्रेम रतन छंगाणी ने बताया कि पारम्‍परिक सामग्री व चित्रों की इस  प्रदर्शनी का उदघाटन शनिवार को रमक झमक परिसर में होगा।