उदयपुर, 21 दिसम्बर। ‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्बा बुक व द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ होल्डर जादूगर आंचल कुमावत आगामी 23 दिसम्बर को शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउंड पर सायं 4 बजे खतरनाक और रोमांचक कारनामे एडवेंचर विद फायर का प्रदर्शन करेगी। इस शो में आमजन के लिए नि:शुल्क प्रवेश रहेगा।
उदयपुर की बेटी जादूगर आंचल ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि वह इससे पहले यह शो महाराष्ट्र और उत्तराखंड में कर चुकी है। आगामी 23 दिसम्बर को उसके जादू प्रदर्शन के 27 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और इस दिन को वह उदयपुर में सेलिब्रेट करते हुए शहरवासियों के लिए यह शो करना चाहती है, जिसमें उसे लोहे की 121 मीटर चेन से बांधकर उसमें 121 ताले लगाने के बाद बॉक्स में बंद किया जाएगा और उसके बाद क्रेन की मदद से सूखी घास के बीच में रखकर चारों तरफ से आग लगा दी जाएगी। वह इस आग के गोले में से खुद को सुरक्षित बाहर निकलेगी जो किसी खतरे से कम न होकर रोमांचक होगा। इसमें सुरक्षा के पूरे इंतजाम का ध्यान रखा जाएगा। जादूगर आंचल का कहना है कि वह चाहती है कि उदयपुर शहर की जनता को इस खतरनाक शो का साक्षी बने। वह वर्ष 1997 से अब तक देश दुनिया में करीब साढ़े चौदह हजार शो कर चुकी है।
कार्यक्रम संयोजक जिनेंद्र शास्त्री ने कहा कि शो की थीम ‘ब्रेक दी डिप्रेशन’ रखी गई है। मौजूदा दौर में विद्यार्थियों व अभिभावकों में पढ़ाई और अपने कॅरियर को लेकर दिन प्रतिदिन मानसिक तनाव बढ़ रहा है। इस वजह से कई बार वे अवसाद की स्थिति में चले जाते हैं और उनमें से कई आत्महत्या जैसे घातक कदम भी उठा लेते है लेकिन यह कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या जीवन का अंतिम अध्याय नहीं है। जादूगर आंचल शो के डायरेक्टर गिरधारी लाल कुमावत ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में गांधी ग्राउंड पहुंच एडवेंचर विद फायर का साक्षी बनने की अपील की है।