
सिलीगुड़ी, 20 अगस्त। सिलीगुड़ी के पीसी मित्तल बस स्टैंड के अंदर से आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम घनश्याम प्रसाद (55) और प्रज्ज्वल विश्वकर्मा (22) है।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से पीसी मित्तल बस स्टैंड के अंदर एक गोदाम किराए पर लेकर सिक्किम की शराब लाकर यहां जमा किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर बुधवार को आबकारी विभाग मौके पर पहुंची। तभी एक वाहन पीसी मित्तल बस स्टैंड पर पहुंचा। वाहन को देख आबकारी विभाग की टीम को संदेह हुआ जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर बने गुप्त चैंबर से शराब के कई कार्टून बरामद हुई। इसके बाद वाहन में सवार दो लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में आबकारी विभाग टीम ने बस स्टैंड के अंदर एक गोदाम में छापा मारा। जहां से 30-35 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई।
आबकारी विभाग का अनुमान है कि यह कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था। आबकारी विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।