पूर्वी सिंहभूम, 7 मई । पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भारत की सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि “आतंकिस्तान की कमर तोड़ दी गई है और देश की बेटियों के सिंदूर का बदला ले लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है, जिसने देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है।

सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, वह अब पूरा हो चुका है। आज पूरी दुनिया ने देख लिया कि भारत अपने ऊपर हुए किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद या अलगाववाद की हर ताकत को मिटा देगा।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका, इजराइल सहित दुनिया के कई देश भारत के साथ खड़े हैं, जो वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। अंत में उन्होंने “जय हिन्द। जय भारत। जय हिन्द की सेना का नारा भी दिया।