
कोलकाता, 07 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में कोलकाता के चार निजी स्कूलों में बुधवार को आपात स्थिति से निपटने के लिए निकासी अभ्यास (मॉक ड्रिल) आयोजित किए गए। इस अभ्यास का उद्देश्य छात्रों की आपात स्थिति में तैयारियों का मूल्यांकन करना था।
ये अभ्यास डीपीएस-रूबी पार्क, ला मार्टिनियर फॉर बॉयज, ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स और फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल में आयोजित किए गए। दोनों ला मार्टिनियर स्कूलों के प्रवक्ता ने बताया कि ये ड्रिल्स राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सहयोग से सरकार के निर्देश पर कराई गईं।
प्रवक्ता ने बताया कि अलार्म बजने के बाद छात्र अपने-अपने कक्षाओं से बाहर निकले, प्रांगण में एकत्र हुए और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। स्थिति सामान्य होने की सूचना मिलने पर छात्रों को फिर से कक्षाओं में भेजा गया। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया 30 मिनट के भीतर पूरी की गई ताकि छात्र आपातकालीन स्थितियों में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं से भलीभांति परिचित हो सकें। छात्रों ने इस अभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डीपीएस-रूबी पार्क के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों की पहचान करने और हमलों से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि छात्रों को कुछ आवश्यक प्रतिष्ठानों को शीघ्रता से छिपाने के तरीकों का भी प्रदर्शन दिया गया।
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत की सशस्त्र सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। इसी पृष्ठभूमि में स्कूलों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।