कोलकाता, 06 नवंबर । बुधवार यानी पांच नवंबर से नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक मनाए जाने वाले छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार यानी सात नवम्बर की शाम संध्या अर्घ्य दिया जाएगी। इस बीच कोलकाता को रवीन्द्र सरोबर और सुभाष सरोबर में छठ मनाने पर रोक लगाये जाने संबंधी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के मध्य नजर दोनों तालाब परिसरों को बंद कर दिया गया है और वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने रवीन्द्र सरोबर और सुभाष सरोबर में छठ पूजा करने पर रोक लगा दी है। इन दोनों सरोवरों के प्रवेश द्वार बुधवार रात आठ बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक बंद रहेंगे। यहां सुरक्षा भी कड़ी की गई है। रवीन्द्र सरोवर एवं सुभाष सरोवर पर 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
दरअसल, पिछले दिनों छठ पूजा के दौरान रवीन्द्र सरोवर को लेकर काफी विवाद हुआ इस बार छठ पूजा के दौरान इन दोनों सरोवरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि कोई भी प्रवेश न कर सके। सूत्रों के अनुसार, दोनों सरोवर पर एक डीसी रैंक के एक-एक अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। उनके अधीन 250 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर छठ पूजा के दौरान कोलकाता की सड़कों पर 5000 पुलिसकर्मी तैनात किये जा रहे हैं। इनमें 35 डीसी रैंक के अधिकारी हैं। आपदा से निपटने के लिए 77 टीमें मौजूद रहेंगी। घाटों और जलाशयों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। छठ पूजा के दौरान भारी रेडियो फ़्लाइंग स्क्वायड, त्वरित प्रतिक्रिया दल और मोबाइल गश्ती वैन शहर में गश्त करेंगी।