बुलंदशहर, 10 अप्रैल । चुनावी सरगर्मी के बीच सियासी दिग्गज ताबड़तोड़ रैली और जनसभा कर रहे हैं। बुलंदशहर के भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह के समर्थन में जहांगीराबाद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि 2017 में सपा, कांग्रेस ने एक नरेटिव चलाया था कि भाजपा से उत्तर प्रदेश के पिछड़े नाराज हैं। 2019 में इन लोगों ने फिर एक नया नरेटिव चला दिया कि ब्राह्मण नाराज हैं। 2024 में नरेटिव चला दिया कि राजपूत नाराज है। कांग्रेस हो अथवा सपा हो इनसे तो पूरा प्रदेश नाराज है।

रक्षामंत्री ने कहा सपा की हालत यह हो गई है कि सोमवार से लेकर रविवार तक रोज प्रत्याशी बदलते रहते हैं और कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि उनको उम्मीवार ही नहीं मिल रहे हैं। 2024 के बाद मुझे लगता है कि लोग पूछेंगे कि सपा कौन? सपा का मतलब ‘समाप्त पार्टी’। भाजपा जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि 2019 में हमने अपने घोषणापत्र में देश की जनता से जो वादे किये थे वह सभी पूरे किए गए।

राजनाथ बोले कि 2014 में हमें जनादेश मिला, 2019 में जनता ने और बढ़-चढ़कर आशीर्वाद दिया। जबकि जनता की इच्छा के अनुरूप भारत के मस्तक को विश्व में ऊंचा करने के काम को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है। जनसभा में रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले भारत को गरीब और कंगालों का देश कहा जाता था मगर अब भारत के वैज्ञानिक धरती पर ही नहीं चंद्रमा पर भी लैंडिंग करने में कामयाब हो रहे हैं।

राजनाथ ने दावा किया कि 2024 के चुनाव के बाद सपा समाप्त पार्टी हो जाएगी और कांग्रेस के बारे में लोग पूछेंगे कि कौन कांग्रेस? राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में बहुमत मिलते ही हमने चुटकी बजा कर तीन तलाक की प्रथा को खत्म कर दिया। तुष्टीकरण की राजनीति पर वार करते हुए राजनाथ बोले कि मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि किसी के बहकावे में बिल्कुल न आएं, हम लोग जात पंथ-मजहब की नहीं बल्कि इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं गारंटी लेता हूं कि जिस भी मजहब के लोग भारत के नागरिक हैं कोई माई का लाल उसकी नागरिकता नहीं छीन सकता। राजनाथ बोले कि हमने वादा किया था कि जिस दिन बहुमत मिल जाएगा हम अयोध्या की धरती पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाएंगे। हमने वह कर दिखाया।