अररिया,26 अप्रैल । बिहार में अररिया जिले के फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा में महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में सुबह से ही महिलाएं सभा स्थल जाने के लिए प्रवेश द्वार के पास कतारबद्ध दिखी।

प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए न केवल शहरी इलाके बल्कि बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी सभा स्थल में उमड़ी हुई थी। प्रधानमंत्री एयर फोर्स के विमान से करीब एक बजे हवाई अड्डा के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे और मंच पर आकर चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए गठबंधन के लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान,जदयू नेता एवं मंत्री विजेंद्र यादव,मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल,मंत्री नीरज कुमार बबलू,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन,डॉ.राजेंद्र गुप्ता सहित भाजपा जदयू के नेता और अररिया समेत सुपौल के उम्मीदवार ने भी मंच साझा किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांचवी बार फारबिसगंज आए थे। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह तो था ही बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। दूर दराज क्षेत्र और दूसरे जिले और नेपाल से भी महिलाएं पहुंची हुई थी। सुबह से ही उनका संबोधन को सुनने के लिए लोग कतारबद्ध हो लेकर प्रवेश किए। मौके पर अररिया से पहुंची राधिका देवी ने बताया कि वह कल ही अयोध्या से लौटी है और आज फारबिसगंज नरेंद्र मोदी को देखने के लिए पहुंची है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम को लाने वाले प्रधानमंत्री का दर्शन कैसे न किया जाय।वहीं नेपाल को सुनसरी जिला के कप्तानगंज से पहुंची तमन्ना राई, मधुरिमा देवी, सुष्मिता देवी, काव्या कुमारी आदि ने बताया कि नरेन्द्र मोदी न केवल भारत देश में लोकप्रिय हैं बल्कि नेपाल में भी काफी लोकप्रिय है। इन महिलाओं ने कहा कि भगवान राम को स्थापित कर न केवल हिंदू समुदाय और भारत में बल्कि नेपाल में भी अपना कद काफी बड़ा कर लिया है।महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के लिए आए हैं।

जोगबनी से आई राधा देवी,मनोरमा देवी, मधु देवी,शर्मिला देवी,नरपतगंज से आई रूमी कुमारी, अनिला सिंह,चांदनी देवी,नयना कुमारी,सुपौल से आई सुषमा कुमारी,मालती कुमारी,बॉबी देवी,मोनिका कुमारी आदि ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए भगवान श्री राम की कृतिका के स्थापना को अद्भुत और ऐतिहासिक देन करार दिया।महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।