
कुलोकामिनी विद्यामंदिर व स्वायिका के तीन सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए
गंगा मिशन का अनूठा प्रयास
कोलकाता, 17 जुलाई।हिंदी एवं बांग्ला माध्यम के छात्र- छात्राओं को अंग्रेजी संभाषण में निपुण करने के उद्देश्य से गंगा मिशन की ओर से पिछले वर्ष अक्टूबर माह से विभिन्न स्कूलों में स्पोकेन इंग्लिश की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत कोलकाता के उपनगर लिलुआ में दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
दोनों कार्यशालाओं में करीब तीन सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। भट्टनगर कुलोकामिनी विद्यामंदिर (बंगाली माध्यम) में सात जुलाई से ग्यारह जुलाई तक आयोजित कार्यशाला में कक्षा ग्यारह और बारह के 165 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन में विद्यालय की मुख्य शिक्षिका सोमा बंद्योपाध्याय का सहयोग सराहनीय रहा।
दूसरी कार्यशाला स्वाइका गर्ल्स हाई स्कूल (हिंदी व बांग्ला माध्यम) में आयोजित हुई। तीन दिवसीय कार्यशाला में कक्षा नौ से बारहवीं तक की करीब 150 छात्राएं शामिल हुईं।
कार्यशाला की संचालक प्रज्ञा सारस्वत ने बताया की हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा कैसे स्वयं आसानी से सीखी जा सकती है बताना होता है।कार्यशाला में विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के महत्व के बारे में बताया। किस तरह से यह भाषा उन्हें भविष्य में काम आने वाली है और अंग्रेजी भाषा को न जाननें पर किस तरह की रूकावटें भविष्य में उन्हें आ सकती हैं, इन बातों से उन्हें अवगत कराया गया।
प्रज्ञा ने बताया की पहली बार कार्यशाला में इतनी बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। बारिश व जगह-जगह जल-जमाव के बावजूद बच्चों का इतनी बड़ी संख्या में उत्साह के साथ शामिल होना सराहनीय रहा।
स्वाइका गर्ल्स हाई स्कूल की मुख्य शिक्षिका मौसमी मुखोपाद्ध्याय का सहयोग सराहनीय रहा।
भट्टनगर कुलोकामिनी विद्यामंदिर की रौशा शाहा पहले, कोयल दास दूसरे, ओशाना दे तीसरे व शीमा रॉय चौथे स्थान पर रहीं।