
नई दिल्ली, 6 मई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद केवल भारत की समस्या नहीं है बल्कि यह पूरे विश्व के लिए चुनौती है। अगर कोई देश आतंकवाद का सुरक्षित ठिकाना बन गया हो, आतंकवादियों का शरणगाह बन गया हो, तो निश्चिततौर पर ऐसे ठिकानों को नष्ट करना मानवता का पहला कर्तव्य है। पूरी दुनिया एक स्वर में आंतकवाद के चारागाहों, शरणगाहों को खत्म करने की आवाज उठ रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री को जनगणना में जातिगत गणना को लेकर तीन सुझाव देने से जुड़े सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया में नकवी ने कहा कि जातिगत गणना के मामले में राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। इससे कोई आपत्ति भी नहीं है, लेकिन आज पुरानी पार्टी के कुछ कुंठित चरित्र की कलाबाजी दिखाई दे रही है, वो ठीक नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सवाल पर इस पार्टी के कुनबे के कुंठित नेताओं की कलाबाजी दिखाई दे रही है। उस पर पुरानी पार्टी के अध्यक्ष को नियंत्रित करना जरुरी है।