कोलकाता, 09 अक्टूबर । आर.जी. कर कांड के खिलाफ दस सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में अब वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां खुल कर सामने आ गये हैं। बुधवार को ऐसे ही कुछ विशिष्ट व्यक्तियों की ओर से जूनियर डॉक्टरों की मांग पर विचार करने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ईमेल भेजा गया है।
नागरिक समाज की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुख्य सचिव मनोज पंत को ईमेल कर इस संबंध में तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। बुधवार सुबह 75 से अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ईमेल किया गया है। हस्ताक्षरों की सूची में शिक्षा, फिल्म, चिकित्सा, कानून क्षेत्र के प्रमुख लोग शामिल हैं।
उक्त ईमेल में कहा गया है कि जूनियर डॉक्टर नौ अगस्त से आर.जी. कर मामले में न्याय, अस्पतालों में सुरक्षा, उचित बुनियादी ढांचे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर नागरिक समाज ने इस आन्दोलन का समर्थन किया है लेकिन राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम में कई कमियां हैं। जैसे सीसी कैमरे, गार्ड की भर्ती, विश्राम कक्ष, शौचालय का निर्माण, दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति, पारदर्शी रेफरल प्रणाली की शुरूआत, चिकित्सा में अनियमितता और भय का माहौल खत्म करना।”
सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में आर.जी. कर के अलावा जयनगर में नाबालिग बच्ची की हत्या की घटना और हाल में महिला उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया है, ‘जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है, उससे हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मजबूरन डॉक्टरों को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।
पत्र में यह भी कहा गया है, ‘हमारा मानना है कि डॉक्टरों के दावे और शिकायतें बिल्कुल सही हैं। यह जरूरी है कि उन पर तुरंत ध्यान दिया जाए। यह सामान्य रूप से सार्वजनिक सुरक्षा और स्वास्थ्य की सुरक्षा से भी संबंधित है।”