अलीपुरद्वार, 3 जनवरी । जिले के चाय बागानों में हाथियों के हमले लगातार जारी है। गुरुवार देर रात एक दंतैल हाथी ने फालाकाटा ब्लॉक के तासटी चाय बागान के बड़ा लाइन पर धावा बोल दिया।
हमले में सात घर ध्वस्त हो गया। इसमें स्थानीय निवासी सुशीला उरांव और बबलू भूमिज का घर हाथी ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जबकि पांच घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। हाथी के हमले में स्थानीय लोग बाल-बाल बच गए। हाथी ने घर में रखे गए आटा और चावल को भी नष्ट कर दिया। हाथियों के हमले से स्थानीय लोग दहशत में हैं। लोगों ने वन विभाग से हाथियों के हमले को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।