मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द

पश्चिमी सिंहभूम, 17 दिसंबर ।  पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत टाटानगर से जुड़ी रेल सेवाएं एक बार फिर प्रभावित हुई हैं। बुधवार को रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 18 और 19 दिसंबर 2025 को टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा रेलखंड में चलने वाली कई मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।

रद्द की गई ट्रेनों में राउरकेला–टाटानगर मेमू, चक्रधरपुर–राउरकेला–चक्रधरपुर मेमू, रांची–झारसुगुड़ा–रांची मेमू, राउरकेला–झारसुगुड़ा–राउरकेला मेमू तथा बरामपुड़ा–बिसरा–बरामपुड़ा पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें 18 और 19 दिसंबर को नहीं चलेंगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार नक्सन–राउरकेला, चक्रधरपुर–राउरकेला और राउरकेला–झारसुगुड़ा रेलखंड में हाथियों की लगातार आवाजाही देखी जा रही है। इस कारण ट्रेनों के परिचालन में जोखिम बढ़ गया है। किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव और यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

रेल प्रशासन ने टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे स्टेशन आने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें तथा यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करें।