onkar

जलपाईगुड़ी, 30 नवंबर । जिले के धूपगुड़ी में डाउन मालगाड़ी ट्रेन की टक्कर से एक बार फिर हाथी की मौत हो गई, और एक अन्य हाथी घायल हो गया। घटना रविवार तड़के धुपगुड़ी ब्लॉक के वोटपाड़ा के नामापाड़ा इलाके में हुई। रेल लाइन से करीब 200 मीटर दूर, आबादी वाले इलाके से हाथी का शव बरामद किया गया। दूसरा हाथी लाइन के पास ही छिटककर घायल अवस्था में पड़ा मिला। घटना स्थल पर रेल और वन विभाग के अधिकारी पहुंचे।

वन विभाग सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले बीनागुड़ी के दलगांव रेंज से पांच हाथी काजीपाड़ा होते हुए मेघलिगंज के उछलपुकुरी इलाके में पहुंच गए थे। उन दो हाथियों को वापस दलगांव रेंज की तरफ खदेड़कर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की जोरदार टक्कर से यह हादसा हुआ और एक हाथी की मौत हो गई।