कोडरमा, 13 मई । जिले के जयनगर प्रखंड के सतडीहा निवासी बासुदेव यादव सोमवार रात (63) अपने भाई व पुत्र के साथ शादी समारोह से  लौट रहे थे। लालू चौक सरमाटांड स्टेशन के समीप  रात एक बजे अचानक एक हाथी पीछे से आया और में बासुदेव को कुचल दिया। इससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई।

सूचना मिलने पर ग्रामीण और मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव ने थाना फोन किया। थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह घटना स्थल पर पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को थाना लाया।

इसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव ने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजा देने का मांग की है।

शव के दाह-संस्कार के लिए रेंजर ने 25 हजार रूपए का चेक दिया। वहीं हाथियों के दहशत से ग्रामीण भयभीत है।