जलपाईगुड़ी, 20 जून । गाजलडोबा कैनाल रोड पर वाहन की चपेट में आने से एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों ने गुरुवार तड़के मंतादारी के गेटबाजार सड़क पर हाथी के बच्चे को घायल अवस्था में पड़ा देखा। वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर मंतादारी बीट कार्यालय के वनकर्मी मौके  पर पहुंचे। वे हाथी के घायल बच्चे को बंगाल सफारी ले गए।

दरअसल, फुलबाड़ी- गाजलडोबा कैनाल रोड के दोनों किनारों पर घने जंगल हैं। इस रोड पर चलने वाले तेज रफ्तार वाहनों के कारण वन्य जीव अक्‍सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस संबंध में वन विभाग के बैकुंठपुर डिवीजन के डीएफओ एम राजा ने बताया कि संभवत: रात में किसी बड़े वाहन ने हाथी के बच्चे को टक्कर मार दी है। हाथी का इलाज बंगाल सफारी में चल रहा है। वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।