पश्चिम मेदिनीपुर, 31 दिसंबर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम निमाई भुइंया (65) था। मंगलवार सुबह वह भटके हुए एक हाथी के सामने आ गया। हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर आनंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है।