रांची, 11 जुलाई । रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी दो वर्षीय सत्र 2025-27 के लिए सम्मेलन के अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि तय की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव 27 जुलाई को महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित आम सभा के दौरान कराया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए अशोक कुमार नारसरिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।

यह जानकारी मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने धनबाद में आयोजित नवम प्रांतीय अधिवेशन की सफलता पर सभी जिलों को धन्यवाद दी। उन्होंने संगठन की एकजुटता और सहभागिता की सराहना की। अग्रवाल ने समाज को संगठित, सशक्त और सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।

बैठक में सम्मेलन के कोषाध्यक्ष द्वारा विगत अवधि का आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।

जिला महामंत्री विनोद कुमार जैन ने आगामी 12 जुलाई को होनेवाले प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शनिवार को अपराह्न 3 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल होंगे। जबकि उद्घाटनकर्ता पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया समारोह में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक विकास अग्रवाल हैं।