
नई दिल्ली, 10 अगस्त । चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए दावों को सत्यापित करने के लिए दस्तावेज जमा कराने को कहा है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर्नाटक की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस राहुल गांधी की 7 अगस्त की प्रेस वार्ता से संबंधित है।
उल्लेखनीय है कि 07 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाया था।इसके समर्थन में कथित तौर पर चुनाव आयोग के ही रिकॉर्ड को आधार बनाया था।राहुल गांधी पिछले काफी समय से चुनाव आयोग पर हमलावर हैं और उस पर वोट चोरी का आरोप लगाते रहे हैं।चुनाव आयोग हर बार उन्हें खारिज करते हुए यह प्रतिक्रिया देता रहा है कि अगर उनके पास इस संबंध में कोई भी साक्ष्य या दस्तावेज है तो वे जमा कराएं।यहां तक कि वे जो कह रहे हैं उसे ही शपथपूर्वक लिखित रूप से शिकायत के रूप में दें। पर राहुल गांधी केवल सार्वजनिक रूप से आरोप लगाते हैं।इसीलिए इस बार चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे दस्तावेज मांगा है।
राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि चुनाव अधिकारी के रिकॉर्ड के अनुसार शकुन रानी नामक मतदाता ने दो बार मतदान किया। चुनाव आयोग का कहना है कि उसके किसी अधिकारी ने इस प्रकार का दस्तावेज जारी ही नहीं किया है। आयोग का कहना है कि जांच के दौरान शकुन रानी ने स्पष्ट कहा है कि उन्होंने केवल एक ही बार मतदान किया है। साथ ही प्राथमिक जांच में सामने आया है कि टिक मार्क वाला राहुल गांधी की ओर से पेश किया गया दस्तावेज चुनाव अधिकारी की ओर से जारी नहीं किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान करने के दावे से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करें। नोटिस में कहा गया है कि विस्तृत जांच के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता है।