
कोलकाता, 26 मई। पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले की कालिगंज विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने घोषणा की है कि अगले सप्ताह से इलाके में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 18 से 20 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही, मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की जाएगी।
चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 19 जून को होंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे उनमें पश्चिम बंगाल की कालिगंज, गुजरात की काड़ी और विसावदर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम तथा केरल की नीलांबर विधानसभा सीट शामिल हैं। सभी सीटों पर मतगणना 23 जून को की जाएगी।
कालिगंज विधानसभा सीट पर यह उपचुनाव फरवरी 2025 में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नासिरुद्दीन अहमद के निधन के कारण हो रहा है। गौरतलब है कि 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस समर्थित वाम मोर्चा प्रत्याशी हसनुज्जमान शेख ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2021 में तृणमूल ने यहां बड़ी जीत हासिल की थी। उस चुनाव में नासिरुद्दीन अहमद को कुल मतों का 53 प्रतिशत से अधिक समर्थन मिला था, जबकि भारतीय जनता पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी। दोनों के बीच मतों का अंतर 46 हजार से भी ज्यादा था, और वाम-कांग्रेस गठबंधन को महज 12 प्रतिशत वोट मिले थे।
चुनाव आयोग की तैयारियों से स्पष्ट है कि वह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। केंद्रीय बलों की समय पर तैनाती और हर बूथ पर वेब कास्टिंग जैसे कदम उसी दिशा में उठाए गए हैं।