खूंटी, 18 सितंबर । जिले के सायको थानांतर्गत गुड़बुरू गांव में लुखी देवी नामक (69) वृद्धा की धारदार हथियार टांगी और कुदाल से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृतका की पुत्री बिरसी देवी ने को सायको थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित चोरोन मुंडा को सलगा गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी, कुदाल और खून लगी पैंट और गमछा का टुकड़ा बरामद कर लिया है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि महिला की हत्या उसने डायन बिसाही के संदेह में की है। आरोपित ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली उक्त महिला के साथ आरोपित का झगड़ा हुआ था। इस दौरान महिला ने आरोपित को निर्वंश होने का श्राप दिया था। इस घटना के बाद लगभग दो माह पूर्व आरोपित के दो माह की बच्ची का बीमारी से मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद आरोपित का यह संदेह और बढ़ गया कि उक्त महिला डायन है और उसी ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उसकी अबोध बच्ची की मौत हो गई। इसी संदेह में आरोपित ने महिला की हत्या की योजना बनाई और महिला को अकेला पाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छापेमार टीम में सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सायको थाना के एसआई राम सुधीर सिंह, एएसआई रोशन बाड़ा और गोलोक महतो, हवलदार भुवनेश्वर उरांव, प्रदीप सांगा एवं शुभित कुजूर सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
