
पश्चिमी सिंहभूम, 17 दिसंबर । जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चाईबासा–रांची मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) पर मतकमबेड़ा गांव के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक चला रहे एक नाबालिग ने सड़क पर चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और घायल महिला को तत्काल चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। मृतका की पहचान बंदगांव प्रखंड के मतकमबेड़ा गांव निवासी विसांगी बांकिरा (62) के रूप में हुई है। अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि दुर्घटना में महिला के गले की हड्डी और दोनों हाथों की हड्डियां टूट गई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर रेफर किया गया, लेकिन वहां ले जाने से पहले ही चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उनकी मौत हो गई।







