
पूर्वी सिंहभूम, 27 नवंबर । कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-5 स्थित जयप्रभा कॉलोनी में बुधवार देर रात 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मनी झा के रूप में हुई है, जो अपनी बेटी के साथ रहती थीं।
पुलिस के अनुसार, मनी झा लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। बुधवार को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। रात में खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरों में सो गए। देर रात उनकी बेटी जब कमरे में पहुंची तो देखा कि मनी झा ने साड़ी के पल्लू से फंदा लगाकर जान दे दी है।
घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








